jamtara sports news -मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के ती दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का डीसी ने किया शुभारंभ
जामताड़ा।
मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2021-22 के तहत शनिवार को जामताड़ा जिला अंतर्गत आउटडोर स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज एवं एसपी दीपक कुमार सिन्हा किया। इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीसी, जिला खेल पदाधिकारी प्रधान मांझी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रथम दिन बालिका वर्ग में मैच शुरू होने से पूर्व डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने सभी खिलाड़ियों एवं रेफरियों से बारी बारी से परिचय प्राप्त किया। उपायुक्त ने बॉल को किक मार कर मैच का शुरुआत किया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। कहा आप लोग पूरे मनोयोग से खेलें और खेल को खेल भावना से खेलना है। खेल में हार और जीत लगी रहती है। इसलिए इससे घबराना नहीं है। आप लोग आज जिला स्तर पर खेल रहे हैं। खेल के क्षेत्र में जिला एवं राज्य का नाम रौशन करें। शनिवार का मैच नारायणपुर एवं फतेहपुर के बालिका वर्ग के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार मैच खेला। इस मैच में की बालिका टीम फतेहपुर ने नारायणपुर की टीम को पराजित किया। मैच में विजेता टीम को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वही 31 नवंबर को सभी प्रखंडों के बालक वर्ग के बीच मैच आयोजित किया जाएगा।
Comments are closed.