jamshedpur today news -खड़ंगाझार में 153 ग्रामीणों का हुआ नेत्र जाँच,अंकित आनंद के आग्रह पर 25 बुजुर्गों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करेगी पूर्णिमा नेत्रालय
ईलाज में आर्थिक कठिनाई अड़चन ना बनें इसलिए बड़े अस्पतालों को सामुदायिक सेवाओं के लिए लगातार आगे आने की जरूरत : अंकित
jamshedpur
भाजपा नेता और अंत्योदय मिशन के संस्थापक अंकित आनंद की पहल पर शनिवार को खड़ंगाझार में 153 ग्रामीणों का नेत्र जाँच संपन्न हुआ। पूर्णिमा नेत्रालय एवं ब्रह्मानंद मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों ने खड़ंगाझार स्थित सामुदायिक विकास मैदान में एकदिवसीय नेत्र जाँच शिविर में सेवा मुहैया कराया। इस कैम्प में नेत्र जाँच और परामर्श पूरी तरह से निःशुल्क रखी गई थी। इसको लेकर सुबह से देर शाम तक लगातार स्थानीय लोगों की भीड़ जमी रही। दिनभर में 153 लोगों की जाँच हुई जिनमें से लगभग 25 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपेरशन के लिए चयनित किया गया। उक्त सभी मरीजों का छठ महापर्व के बाद निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपेरशन संपन्न होगी। परिवहन, ईलाज और रहने-खाने का प्रबंध भी पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से मुहैया कराई जायेगी। अंकित आनंद और अंत्योदय मिशन संस्था के आग्रह पर पूर्णिमा नेत्रालय के विशेषज्ञ नेत्र डॉक्टरों ने शिविर में योगदान किया। इस दौरान नेत्र चिकित्सक राजा बाबु गुप्ता, विज़न टेक्नीशियन प्रिया कुमारी, पूर्णिमा नेत्रालय के सीएसआर विभाग जे.मनीष राज को उल्लेखनीय सेवा के निमित्त स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। शिविर में अंत्योदय मिशन संस्था से जुड़े अशोक स्वामी, कविता वर्मा, पंकज मिश्रा, हिमांशु देबनाथ, अमन राज, अभिषेक वर्मा, स्वाधीन बैनर्जी, वंदना मिश्रा, रीमा मिश्रा, सहित अन्य का भी योगदान रहा।
Comments are closed.