Jamshedpur Co-Operative College : वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ0 जयंत भगत के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज
वाणिज्य विभाग
jamshedpur।
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ0 जयंत भगत के सेवानिवृत्त होने के शुभअवसर पर विदाई समारोह आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने डॉ भगत को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया एवं उनके व्यक्तित्व के बारे में प्रकाश डाला। प्राचार्य ने कहा कि जब भी महाविद्यालय को डॉ भगत की सेवा की जरूरत होगी महाविद्यालय प्रशासन उन्हें सादर आमंत्रित करेगा।
वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णा प्रसाद ने अपने उद्गार में कहा की वे स्वयं डॉ भगत के विद्यार्थी रहे हैं और आज उनके साथ कार्य करने का उनको अवसर प्राप्त हुआ।
विभाग के शिक्षक डॉ संजीव कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की डॉ भगत सन 1983 से जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के वाणिज्य विभाग में सेवारत रहें हैं। अपने कार्यकाल में इन्होंने कई बेहतरीन विद्यार्थियों को पढ़ाया जो आज देश के भिन्न-भिन्न स्थानों में अच्छे पदों पर अपनी सेवा दे रहें है।
कार्यक्रम को डॉ0 मंगला श्रीवास्तव, डॉ0 भूषण कुमार सिंह एवं डॉ0 प्याली विश्वास ने भी संबोधित किया।
विभाग में सेवारत गैर शिक्षकेतर कर्मी सुलोचना सोना ने भी डॉ0 भगत के साथ बिताए समय के बारे में सभी को बताया।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 भूषण कुमार सिंह ने दिया एवं इस विदाई समारोह के कार्यक्रम का संचालन प्रो0 अशोक कुमार रवानी ने किया।
Comments are closed.