jamshedpur -पुर्वी सिंहभूम जिले के चार प्रखंडों में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर
लाभुकों के बीच किया गया परिसंपत्तियों का वितरण ।
जमशेदपुर । विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार तथा राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकार के निर्देश पर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ (अमृत महोत्सव) के उपलक्ष्य में पूर्वी सिंहभूम जिले के चार प्रखंडों में शुक्रवार को लीगल इम्पावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया । धालभूम अनुमंडल अन्तर्गत गोलमुरी सह जुगसलाई (जमशेदपुर) प्रखंड में उक्त कैम्प का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलीन कुमार ने किया । मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश निरज श्रीवास्तव तथा रजिस्ट्रार मयंक मलियांज मौजूद थे । इसी तरह बोड़ाम एवं पटमदा प्रखंड में इंपावरमेंट कैम्प का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नीतीश निलेश सांगा ने किया । मौके पर प्रथम श्रेणी की न्यायिक दंडाधिकारी सुप्रिया रानी तिग्गा मौजूद थी । जबकि पोटका प्रखंड में आयोजित कैम्प का उद्घाटन सीजेएम (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी) निशांत कुमार ने किया । जमशेदपुर प्रखंड में उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि भारत उत्सव प्रेमी देश है । आज का आय़ोजन भी एक उत्सव के समान है जिसमें जरूरतमंदों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि नालसा के निर्देशन में न्यायिक पदाधिकारी भी कानूनी मामलों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की मोनिटरिंग और उसका लाभ सही लोगों को मिले इसके प्रयास में लगे हैं । आज का आयोजन भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है । उन्होंने सभी लाभुकों से परिसंपत्तियों का सही सदुपयोग करने की अपील की । मौके पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश निरज श्रीवास्तव ने नालसा , झालसा एवं डालसा की ओर से किए जा रहे क्रियाकलापों की जानकारी उपस्थित जन समूह को दी । वहीं रजिस्ट्रार मयंक मलियांज ने विभिन्न कानूनों से लोगों को अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पशूपालन पदाधिकारी ने किया । जबकि धन्यवाद ज्ञापन अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने की । मौके पर बीडीओ प्रणीण कुमार, सीडीपीओ दुर्गेश नंदनी, स्रूति कुमारी, सुपरवाइजर पुतूल सिंह आदि मौजूद थी ।
इन्हें मिला लाभ :–
कन्यादान योजना -10. पेंशन योजना-13, पीएम आवास योजना-05, छात्रवृति-05, व्हीलचेयर-05, वैशाखी-02 सहित 40 महिला समूह को क्रेडिट लिंकेज के तहत 40 लाख रुपया प्रदान किया गया ।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्टॉल का किया विजिट
विधिक जागरूकता सह सशक्तिकरण शिविर में सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे । जहां लोगों को जरूरी सलाह के साथ योजनाओं से अवगत कराया गया । जिन विभागों की ओऱ से स्टॉल लगाए गए थे , उनमें ग्रामीण विभाग विभाग की ओर से मनरेगा, जिला समाज कल्याण विभाग की ओऱ से पेंशन योजना, कृषि, पशूपालन, मतस्य, डालसा, बाल विकास परियोजना की ओऱ से ट्राई साइकिल वितरण आदि शामिल है ।
हर दिन की भांति आज भी चला गांव गांव में जागरूकता अभियान
2 अक्टूबर से शुरू किया गया डालसा का जागरूकता अभियान शुक्रवार के दिन भी गांव गांव मे सघन रूप से चलाया गया । डालसा टीम में शामिल पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शकील ,सुरेश पांडेय एवं पीएलवी नागेन्द्र कुमार , शिव शंकर महतो , नन्दा रजक , फटिक चन्द्र महतो ने जागरूकता मोबाइल वैन के माध्यम से शुक्रवार को पटमदा के सुदूर गावों में डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी । इस दौरान डालसा टीम के लोग पटमदा प्रखंड के प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल माचा एवं आदिवासी प्लस 2 हाई स्कूल बंगुरदा में भी जाकर वहां पढ़ने वाले स्कूली छात्र छत्राओं को कानून के प्रति जागरूक किया और उनके अधिकार व कर्त्तव्य के बारे में विस्तार से बताया । साथ ही उनके बीच कानून एवं सरकारी योजनाओं से सम्बंधित पम्पलेट व बुकलेट भी बाटें गए । यह अभियान आगे भी पुरे जिले में 14 नवम्बर तक लगातार चलताा रहेगा । कल शनिवार 30 अक्टूबर को घाटशिला के सभी प्रखंडों में भी डालसा द्वारा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा और लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियां वितरित की जायेगी ।
Comments are closed.