jamshedpur today news -आठ बच्चों के दिल में छेद का ऑपरेशन करायेगा मारवाड़ी युवा मंच

निःशुल्क बाल हृदय रोग निदान शिविर में 30 की हुई जांच

186

जमशेदपुर। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित हुए निःशुल्क पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी कैंप (बाल हृदय रोग निदान शिविर) में 30 बच्चों की जांच की गयी, जिसमें 8 ऐसे बच्चे हैं, जिनका ऑपरेशन होना बहुत जरूरी है।
इस 8 बच्चे का ऑपरेशन कराने में जो भी खर्च आयेगा वह मारवाड़ी युवा मंच अन्य संस्थाओं के सहयोग से करेगा। हजारीबाग के एक बच्चे की सर्जरी दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल मे कराने हेतु झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से 50000 हजार रूप्ये का सहयोग किया गया। मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा के आतिथ्य में इस शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन आरबीएस हॉस्पिटल बरियातू रांची मे संपन्न हुआ। शिविर में मुख्य चिकित्सक के रूप में डॉक्टर नीरज अवस्थी (मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली) एवं उनकी टीम थी। जिनका स्वागत मंच के अध्यक्ष दीपक गोयनका और स्वास्थ्य एवं मिशन कैंसर जागृति कि प्रांतीय संयोजक पारुल चेतानी ने पुष्प गुच्छ देकर किया। शिविर मे डॉ नीरज अवस्थी ने बच्चो कि जांच कि और कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों के दिल में छेद होने की समस्या को मेडिकल भाषा में कौनजेनिटल हार्ट डिफेक्ट यानी हृदय संबंधित जन्मजात दोष कहते है। इस रोग का निदान करने के लिए शारीरिक परीक्षण व कुछ विशेष टेस्ट करते हैं और उसकी गंभीरता को देखते हुए उपचार करते हैं जिनमें से एक उपचार सर्जरी है और समय से उपचार होने पर इस बीमारी का ईलाज है। मौके पर आरबीएस हॉस्पिटल के निदेशक अमर सिंह ने मारवाड़ी युवा मंच की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर समाज का संरक्षण करना चाहिए और इस प्रकार की सेवा के लिए सदैव तैयार रहने की बात कही। कार्यक्रम प्रांतीय अध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल एवं प्रांत महामंत्री अरुण गुप्ता के मार्गदर्शन तथा पारुल चेतानी के नेतृत्व में संपन्न हुई। कार्यक्रम के संयोजक सनी टिबड़ेवाल एवं स्पर्श चौधरी थे। इस मौके पर रांची शाखा के निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, मंच के पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, प्रवीण जैन छाबड़ा, महिला समर्पण शाखा की पूर्व अध्यक्ष किरण खेतान, मीना टाइवाला, वर्तमान अध्यक्ष डिम्पल अग्रवाल, श्वेता भाला निवर्तमान अध्यक्ष मनीष लोधा, उपाध्यक्ष अमित चौधरी, विकाश अग्रवाल, सचिन मोतिका, अमित शर्मा आदि का योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More