जमशेदपुर। रात के दस बजे आपका (www.biharjharkhandnewsnetwork.com) में स्वागत है। पूर्वी सिहभूम जिला की दस महत्वपूर्ण खबरो के साथ
- पोटका के कोवाली में महिला की हत्या-
पूर्वी सिहभूम जिला के कोवाली थाना कोवाली थाना क्षेत्र के मांगड़ू गांव में पारिवारिक विवाद में गुरुवार को एक महिला की हत्या कर दी गई। महिला की पहचान रूपी मुर्मू है। वही घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी और कोवाली थानेदार घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।रोसइस सबंध में परिवारवालो से पुछताछ की जा रही है।
-
- टाटा स्टील ने ठेकेदार कर्मचारियों के लिए नया दोपहिया वाहन पार्किंग स्थान बनाया
जमशेदपुर, अक्टूबर, 2021 : टाटा स्टील ने पुराना ग्रेजुएट कॉलेज के सामने एल-टाउन गेट पर पार्किंग के बदले ताप्ती रोड में बारी मैदान के सामने नया दोपहिया वाहन पर्किंग बनाया है। नया पार्किंग एरिया 3 नवंबर को खोला जाएगा।
कंपनी के रिहायशी क्वार्टरों को तोड़ कर साढ़े पांच एकड़ की जमीन पर नये पार्किंग एरिया का निर्माण किया गया है। ठेकेदार कर्मियों की सहूलियत के लिए पार्किंग एरिया में सार्वजनिक शौचालय, पेयज - जुबली पार्क का मुगल गार्डेन का मामला पक़ड़ा तुल बली पार्क मे मुगल गार्डेन लिखे जाने वाला मामला राजनितीक रंग लिया। भाजपा ने मुगल गार्डेन के बहाने टाटा स्टील पर हमला बोल दिया है। भाजपा के महानगर अघ्यक्ष गुंजन यादव ने टाटा प्रबंधन द्वारा जुबिली पार्क में मुगल गार्डन का बोर्ड लगाने की निंदा की है। उन्होने इसे दुःखद बताते हुए कहा कि जमशेदपुर जो पिछले 1 सदी पहले अस्तित्व में आई है। जहां शांतिप्रिय जनता एवं आदिवासी भाई रहते हैं, उस स्थान पर अचानक से विदेशी आक्रांताओं के नाम पर गार्डन का नाम रखना इस शहर एवं राज्य की जनता का अपमान है। मुगल बाहर से आये और हम पर अत्याचार किया और हम उसके नाम पर गार्डन का नाम रख कर उनका महिमामंडन करे ये शहर की जनता को मंजूर नही है। प्रकृति पूजक स्थान एवं शहर को अगर किसी खास समुदाय के वोट बैंक के लिये किसी के इशारे पर नाम रखा जाए तो इसका भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जमशेदपुर जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर टाटा प्रबंधन को मुगल सल्तनत से अत्यधिक प्रेम एवं सहानुभूति अचानक कहां से पैदा हो गई, जुबली पार्क का नाम सदियों से श्रद्धा पूर्वक लिया जाता है यदि जिला प्रशासन या टाटा प्रबंधन को नामकरण ही करना था तो इस शहर को स्थापित करने टाटा घराने में एक से बढ़कर एक विभूतियां पैदा ली है उनके नाम पर नामकरण करता तो काफी अच्छा रहता है और समाज में अच्छा मैसेज भी जाता ।
- टाटा स्टील ने ठेकेदार कर्मचारियों के लिए नया दोपहिया वाहन पार्किंग स्थान बनाया
- JNAC बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए तैयार करेगा डी पी आर – वही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई जिसमे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत गोलमुरी, साकची, बारीडीह आदि क्षेत्रों में बहुमंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण से संबंधित चर्चा की गई, जिसका ड्राफ्ट डी०पी०आर० तैयार कर लिया गया है। जुड़को के द्वारा उक्त संदर्भ में भूमि के स्वामित्व के विषय पर भी चर्चा की गई तथा टाटा स्टील से NOC के विषय में भी बात की गई। वही इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत नवजीवन कुष्ठ आश्रम में पानी एवं बिजली से संबंधित विषय में भी चर्चा हुई साथ ही जल्द से जल्द इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश भी दिया गया।
- झारखण्ड विधानसभा की पहली छात्र संसद के लिए वीमेंस कॉलेज की छात्रा कौरवी पात्रा का चयन वीमेंस कॉलेज की छात्रा कौरवी पात्रा का चयन झारखंड विधानसभा की पहली छात्र संसद के लिए किया गया । प्रभारी प्राचार्या डॉ. सबीहा युनुस ने बताया कि 31 अक्टूबर को झारखण्ड विधानसभा में एक डमी छात्र संसद चलायी जाएगी। इस आयोजन की ‘थीम यूथ फाॅर ग्रीन झारखण्ड’ रखी गई है। छात्र संसद में प्रतिभागियों के चयन के लिए विशेषज्ञ पैनल के सामने 27 अक्टूबर को ऑनलाइन प्रस्तुति कराई गई। पूरे राज्य से 98 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अंतिम रूप से 24 का चयन किया गया। इसमें वीमेंस कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की बीए की छात्रा कौरवी पात्रा का चयन भी किया गया है। वे झारखण्ड छात्र संसद में पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। विधानसभा में विधेयक पारित करने की प्रक्रिया व अन्य गतिविधियों में ये सभी चयनित प्रतिभागी शरीक होंगे। इनमें से ही कोई मुख्यमंत्री, कोई संसदीय कार्य मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, विधायक आदि की भूमिका में मौजूद रहेंगे। प्राचार्या ने कहा कि यह काॅलेज परिवार सहित पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने केयू की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती से इस संबंध में मिले सतत मार्गदर्शन का जिक्र किय
- एमजीएम में नवजात कन्याओं के 32 माताओं को सुरभि शाखा ने किया सम्मानित
जमशेदपुर। कन्या भु्रण संरक्षण अभियान के तहत मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा बृहस्पतिवार को एमजीएम हॉस्पिटल में नवजात कन्याओं के 32 माताओं को साड़ी, बर्तन सेट, बिस्किट, मिठाई, टॉफी एवं बच्चियों के लिए दूध की बोतल, आदि का वितरण का सम्मानित किया गया। इस अभियान के माध्यम से शाखा द्वारा समाज में यह जागरूकता फैलाने की पहल की जा रही है की बेटी अभिशाप नहीं वरदान है। बेटी एक खूबसूरत फूल है जो हर कोई के भाग्य में नहीं होती।
7.पूर्वी सिहभूम जिला में फिर मिले तीन कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 24 पहुंचा
जमशेदपुर । पूर्वी सिहभूम जिला में गुरुवार को पुनः तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें साकची, टेल्को एवं परसुडीह के रहने वाले एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। गुरुवार को 5211 सैंपल की जांच की गई।जिसमें तीनों पॉजिटिव पाए गए. वहीं अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत चार लोगों को आज छुट्टी दे दी गई।
8.आदित्यपुर ड्यूटी जाने के लिए घर से निकले युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिली
जमशेदपुर ।टाटानगर –चक्रधरपुर रेलखंड के सीनी व महालीमरूप रेलवे स्टेशन के बीच गुराडीह फाटक के पास एक युवक का शव ट्रैक पर पड़ा हुआ था।वही बगल में उसकी बाइक भी रखी हुई मिली। मृतक की पहचान मुरुप गांव निवासी महेश प्रधान के रूप के हुई है। घटना बुधवार रात्रि की बताई जा रही है। बताया जाता है कि मृतक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की किसी कंपनी में काम करता था.
9.चेकनाका व कोविड जांच सेंटर का किया औचक निरीक्षण, रेलवे स्टेशन में 4 कर्मी तथा उलीडीह में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी अनुपस्थित पाये गए
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल द्वारा शहरी क्षेत्र अंतर्गत चेकनाका का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर चार कर्मी अनुपस्थित पाये गये वहीं जुगसलाई, आदित्यपुर चेकनाका एवं दोमुहानी चेकनाका में कर्मी मौजूद थे । उलीडीह में कर्मी अनुपस्थित थे। अनुपस्थित पाये गए कर्मियों को अबसेंट किया गया एवम सभी चेकनाको के कर्मियों को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया । ज्ञात हो कि जिले में कोविड मरीजों के संख्या में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है और कोविड जांच की संख्या को निरंतर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है । जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने बताया कि आम नागरिक जांच में आनाकानी करते हैं और जितना जांच होना चाहिये उतना नही हो पा रहा है । उन्होने बताया कि पुलिस बल को और सक्रिय रहना होगा जिससे कोविड जांच की प्रक्रिया में अपेक्षानुरूप प्रगति लाया जा सके ।
10 क्रीड़ा भारती का दो दिवसीय बॉक्सिंग तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29 तथा 30 अक्टूबर
दो दिवसीय बॉक्सिंग तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29 तथा 30 अक्टूबर 2021 को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में कृत्रिम दूधिया प्रकाश में किया जा रहा हैं। वॉलीबॉल प्रतियोगिता ओपन हैं जिसमें कोई भी दल भाग ले सकता हैं। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्री सब जूनियर, सुब जूनियर तथा जूनियर बॉक्सर अलग – अलग वेट केटेगरी में भाग लेंगे। बॉक्सिंग तथा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का नियम क्रीड़ा भारती के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/KreedaBhartiES से प्राप्त क्या जा सकता हैं।
Comments are closed.