jamshedpur today news -पूर्वी सिंहभूम के सभी प्रखंडों में 29 अक्टूबर को लगेगा लिगल इंम्पावरमेंट कैम्प, करनडीह में जिला जज करेंगे
उदघाटन , डालसा के मोबाइल वैन से प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों में चलाया गया जागरूकता अभियान ।
जमशेदपुर । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ (अमृत महोत्सव) के उपलक्ष्य में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों में 29अक्टूबर शुक्रवार के दिन लिगल इम्पावरमेंट कैंप का आय़ोजन किया गया है । गोलमुरी सह जुगसलाई (जमशेदपुर) प्रखंड में उक्त कैम्प का उदघाटन जिला जज नलीन कुमार करेंगे । इस दौरान फैमिली कोर्ट के जज तथा सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार भी मौजूद रहेंगे । कैम्प के संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन एन सांगा ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम के सभी प्रखंड में कल 29 अक्टूबर को सशक्तीकरण शिविर का आय़ोजन किया गया है । जिसमें सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारियों के अलावे प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे । उन्होंने कहा कि उक्त शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा । साथ ही मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी तथा उसका निदान भी किया जाएगा ।
डालसा के मोबाइल वैन से गांवों में चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
दूसरी ओर बीते 2 अक्टूबर से जिले के दोनों अनुमंडलों में मोबाइल वैन से प्रतिदिन कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । गुरूवार को उक्त मोबाइल वैन जमशेदपुर प्रखंड के सुदूर गावों, परसूडीह, जसकनडीह, घोड़ाडीह, कदमडीह, जानेगोड़ा, इत्यादि गांवों में गया तथा लोगों को कानून एवं सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया । यह अभियान पुरे जिले में सघन रूप से चलाया गया ,जिसमे डालसा के पैनल लॉयर के अलावे पारा लिगल वोलंटियर्स शामिल थे
Comments are closed.