jamshedpur
मानगो अधिसुचित क्षेत्र समिति के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्ट्रीट फूड वेंडर्स के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए डिमना चौक, डिमना रोड और ओल्ड पुरुलिया रोड, चेपापुल आदि क्षेत्रों में मोबिलाइजेशन का कार्य कराया गया।
कार्यालय कर्मियों के द्वारा स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के दुकानो में जाकर पूछताछ कर उन्हें दो दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने की जानकारी दी जा रही है। स्ट्रीट फूड वेंडरों को प्रशिक्षण से होने वाले लाभ की जानकारी दी जा रही है।
एवं कार्यालय स्तर से प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी स्ट्रीट फूड वेंडर प्रशिक्षण से वंचित ना रहे। हालांकि कई स्ट्रीट फूड वेंडर को कई बार सूचित करने के बावजूद भी वे लोग प्रशिक्षण में भाग नहीं ले रहे हैं। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया अब तक 700 से ज्यादा स्ट्रीट फूड वेंडर्स का प्रशिक्षण हो चुका है। जो स्ट्रीट फूड वेंडर अब तक प्रशिक्षण दो दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए हैं और जिनका सर्वे सूची में नाम दर्ज है वे कार्यालय में आकर सीएमएमयू कोषांग में संपर्क कर सकते हैं जिनका वेरिफिकेशन के उपरांत प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इस अवसर पर सीएमएम, सीओ ,सीआरपी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.