Indian Railways,Irctc – दुर्ग और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन.झारसुगुडा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी में होगा ठहराव
कोलकाता,
छठ महोत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए दिनांक 07.11.2021 को दुर्ग से और दिनांक 08.11.2021 को पटना से दुर्ग-पटना-दुर्ग के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है ।
08893 दुर्ग-पटना स्पेशल दुर्ग से 08.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे पटना पहुंचेगी. विपरीत दिशा में 08894 पटना-दुर्ग स्पेशल पटना से 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी ।
विशेष ट्रेन में दो वातानुकूलित कम्पोजिट कोच (2 टीयर-कम-3 टीयर), चार स्लीपर क्लास और दस सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे और दक्षिण पूर्व रेलवे अधिकार क्षेत्र में झारसुगुडा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी में ठहरेगी ।
Comments are closed.