jamtara today news -मजदूरी करनै चेन्नई जा रहे सुनील बास्की की ट्रेन से गिरने से हुई मौत, शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम
जामताड़ा।
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण जामताड़ा थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी गांव निवासी सुनील वास्की का चेन्नई जाने के क्रम में रास्ते में ट्रेन से गिरने से मौत हो गया। गुरुवार को मृतक का शव गांव लाया गया। शव के आते ही गांव में मातम पसर गया है। सूचना पाकर स्थानीय विधायक इरफान अंसारी और जामताड़ा बीडीओ मौके पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दिया। परिजनों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण अपने सहयोगी मजदूरों के साथ मजदूरी करने के लिए चेन्नई जा रहे था। उसी दौरान 22 अक्टूबर की रात्रि में गुडुर रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन से गिर गया। जिससे मजदूर की मौत हो गई। वही जब उनके सहयोगी साथियों ने खोजबीन शुरू किया तो मृतक का शव जीएच गवर्नमेंट अस्पताल गुडुर में पाया गया। उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया। परिजनों ने शव को लाने के लिए उपायुक्त को आवेदन देकर मदद मांगी। जिसके बाद जिला प्रशासन की मदद से गुरुवार को सुनील वास्की का शव गोलपहाड़ी गांव लाया गया। शव पहुंचते ही आसपास गांव के लोगों की भीड़ शव को देखने के लिए उमड़ पड़ी। वही सूचना पाकर स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी और जामताड़ा बीडीओ मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही परिजनों को सांत्वना दिया। बीडीओ जहीर आलम ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार अंचल के तरफ से पारिवारिक लाभ योजना के तहत पारिवारिक लाभ दिया जाएगा। वहीं प्रखंड स्तर से मृतक के परिजनों को विधवा पेंशन और अंबेडकर आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
Comments are closed.