जामताड़ा।
जामताड़ा साइबर थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने गुरुवार को योगदान दिया है। बता दें कि उन्होंने चौथे थाना प्रभारी के रूप में अपना कार्यभार संभाला है। इससे पहले उन्होंने मिहिजाम थाना में बतौर थाना प्रभारी अपनी सेवा दी थी। उसके बाद साइबर थाना में पदस्थापित हुए थे। साथ ही उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर नगर प्रभाग जामताड़ा का भी दायित्व संभाला था। एसपी दीपक सिन्हा के आदेश के बाद इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने साइबर थाना का प्रभार ग्रहण किया है। पदभार ग्रहण के बाद नए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने बताया कि उनकी प्राथमिकता साइबर अपराध पर अंकुश लगाना है। साथ ही इससे पूर्व जिन थाना प्रभारियों ने साइबर अपराध के विरुद्ध मुहिम शुरू किया था उस गति को और तेज करना है। उन्होंने थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों से सहयोग की अपील की है।
Comments are closed.