jamshedpur jnac news -फुटपाथ में समान रखने पर लगेगा जुर्माना – कृष्णा कुमार
jamshedpur।
पर्व त्य़ोहार आते ही कई दुकानदार अपने समानों को फुटपाथ पर रखने लगते है। जिससे पैदल चलने वालें राहगीरों को काफी परेशानी होती है। उसे देखते हुए एक बार फिर जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति तैयारी कर ली है।
इस सबंध में जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि त्यौहारों में आम तौर पर देखा जाता हैं कि दुकानदार अपने समानों को फुटपाथ पर रख देते है। इस कारण फुटपाथ पर चलने वाले लोग सड़क पर चलने लगते है।और सड़क जाम जैसी स्थिती उत्पन्न हो जाती है। उन्होने कहा कि धनतेरस का समय आ रहा है। और कोविड का समय से सभी लोग गुजर रहे है। इसलिए दुकानदारों से अपील है कि वे अपने समानों को अपने दुकान के अंदर ही रखे। ऐसी व्यवस्था रखे ताकि दुकान का समान बाहर न आए। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद फुटपाथ पर वाहन रखे जाएगें। तो पकड़े जाने में वैसे दुकानदारों से जुर्माना वसुला जाएगा।और समान भी जब्त की जाएगी।
Comments are closed.