jamshdpur diwali news -साकची में मारवाड़ी समाज दीपावली पर बना रहा हैं सामूहिक मिठाई

170

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्धारा मारवाड़ी समाज के सहयोग से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली पर सामूहिक मिठाई बनाने का आयोजन किया जा रहा हैं। यह किसी भी तरह की बिक्री नहीं केवल सामाजिक सहयोग हैं।
मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी, महासचिव सुरेश कुमार कांवटिया एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी की देखरेख में साकची जैन भवन में सामूहिक मिठाई बनाने का कार्य शुरू भी कर दिया गया हैं। शुक्रवार 29 अक्टूबर तक अग्रिम राशि के साथ मिठाई का आर्डर लिया जायेगा। सोमवार 1 नवम्बर और मंगलवार दो नवम्बर को सुबह 10 बजे से आर्डर के मुताबिक मिठाई देने का कार्य जैन भवन के प्रथम तल्ले पर होगा।
इस कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश रिंगसिया, बजरंग अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, रमेश चन्द्र मूनका एवं सन्नी संघी है। इस संबंध में महासचिव सुरेश कुमार कांवटिया ने बताया कि शहर के 10 विभिन्न स्थानों पर मिठाई ऑर्डर का फॉर्म लोगों की सुविधा के लिए पहुंचा दिया गया हैं। ऑर्डर आने भी
शुरू हो गये हैं। मिठाई ऑर्डर देने के लिए 9431111750, 9431301092, 9279888888, 9934052025, 9973339977, 9308831216, 7903514926 एवं 7766944344 नंबर पर संपर्क किया जा सकता हैं। उन्हांेने बताया कि संस्था का उदेश्य पैसा कमाना नहीं, समाज के लोगों को उचित लागत दर पर सही वजन एवं उच्च गुणवता वाला मिठाईयां उपलब्ध कराना हैं

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More