jamshedpur traffic break – जब नाग नें ट्रॉफिक रोक दी video
जमशेदपुर । टाटा -काड्रा रोड में आदित्यपुर के सूधा डायरी के पास सोमवार की देर शाम उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब एक नाग सांप बीचों बीच सड़क पर आ गई। और इस नाग सांप को देख कर कुछ देर के लिए सड़क पर चलने वाले सारे वाहनों रुक गए।
दरअसल सोमवार की देर शाम टाटा –कांड्रा मार्ग के आदित्यपुर के सुधा डायरी कंपनी के पास जब आने जाने वाले वाहन चालक की नजर सङक के बीचों बीच नाग सांप पर पङी। उनलोगो के होश उड़ गए। उसके बाद सांप को देखकर सभी ने अपने वाहन को रोक दिया। एका एक वाहन रुक जाने के कारण सड़क जाम होने लगा। यहीं नही काफी देर तक गम्हरिया से टाटा जाने वाली सङक पर गाङियो का परिचालन रूक गया।सभी लोग सांप को भगाने का प्रयास करने लगे।चुकि चारो ओर भीङ लग जाने के कारण सांप नही जा पा रहा था।उसके बाद किसी तरह से सांप दुसरे रोड की ओर गया।लोगो ने दुसरे रोड में जाने वाली गाङियो को रोकवा कर सांप को पार करवाया।
Comments are closed.