JAMSHEDPUR।
गोलमुरी के आकाशदीप प्लाज़ा से सटे जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित काली पूजा पंडाल के लिए सोमवार को भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन के साथ पंडाल अधिष्ठापना का कार्यारंभ हुआ। बतौर यजमान अंकित आनंद और कौशिक स्वाई ने पूजन किया। पुरोहित राकेश कुमार पांडेय ने भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। मालूम हो कि गोलमुरी जॉगर्स पार्क में वर्ष 1986 से लगातार भव्य काली पूजा का आयोजन होती जा रही है। इस साल कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए आयोजन होगी। पूजा पंडाल का उद्घाटन तीन नवंबर को सुनिश्चित है। वहीं 4 नवंबर को विधिवत माँ काली की पूजा और 5 नवंबर को भोग का आयोजन फ़िलहाल तय हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से अंकित आंनद, अप्पू तिवारी, पप्पू उपाध्याय, उमेश प्रसाद, बीरेंद्र चौधरी, नागेश राव, उमा शंकर सिंह, बलबीर मण्डल, राम निहोर राय, अभिषेक ओझा, अरुण शुक्ला, चितरंजन तिवारी, रौशन सिंह, अभिनव सिंह, जेपी सिंह, निरंजन तिवारी, कौशल कुमार, कौशिक स्वाई सहित अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.