Jamshedpur today news -छठव्रतियों से अनुरोध हैं कि बेफिक्र होकर छठ पूजा की तैयारी करें, उनका बेटा और भाई बन्ना गुप्ता के रहते कोई दिक्कत नही होगी”: बन्ना गुप्ता
JAMSHEDPUR। स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के विधायक Banna Gupta ने मानगो सहित शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को सफाई, विधुत व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.सोमवार को छठ घाटों की तैयारियों को लेकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी मानगो सहित शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर अधिकारियों को छठ घाटों को दुरुस्त करने, साफ सफाई कार्य, लाइटिंग, समतलीकरण, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था संबंधित कार्य, चेंजिंग रूम बनाने संबंधी कार्य, घाट तक आवागमन के लिए सुगम रास्ता बनाने, रास्तों की मरम्मत, पीने के पानी की व्यवस्था, डेंजर जोन को चिह्नित कर बचाव के लिए आवश्यक तैयारी, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, घाटों पर पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंस, मास्क आदि के अनुपालन के लिए संबंधित कार्यों की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया
आज से ही छठ घाटों के आस-पास झाड़ियों की कटाई का कार्य आरंभ हो गया है .छठ घाट जाने वाले मार्ग और घाट के आसपास लाइट मरम्मत का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय उपस्थित थे..
Comments are closed.