jamshedpur today news -डालसा के जागरूकता अभियान में किन्नरों ने अपनी दुखड़ा सुनाया
, आधार कार्ड न होने से सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नही मिल रहा ।
जमशेदपुर । भारत का अमृत महोत्सव अभियान के तहत विधि एवं न्याय मंत्रालय तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ( नालसा ) की ओर से पूर्वीसिंहभूम जिले में डालसा का टीम रविवार को किन्नरों के बीच जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान डालसा टीम के पैनल अधिवक्ता शमशाद खान , मोहम्मद शकील एवं पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , सुनील पांडेय , जयंतो नंदी , आकाश कुमार , आशीस प्रजापति एवं जयंत कुमार द्वारा बर्मामाइंस , नीलडीह , जेमको ,टेल्को आजाद बस्ती , विशेषकर किन्नर बस्तीयों में डोर टु डोर कम्पेनिंग कर सघन जागरूकता अभियान चलाया गया और उनके हक व अधिकार के बारे में जागरूक किया गया । इसके अलावे विभिन्न तरह के कानून एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्य योजनाओं तथा नालसा , झालसा के स्कीमों बारे में भी उन्हें विस्तार से बताया गया । जागरूकता अभियान के दौरान किन्नरों के बीच पम्पलेट व बुकलेट भी बांटा गया और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से सुनी गयी । इस बीच अधिकांश किन्नरों ने डालसा टीम को आधार कार्ड न होने की बात बतायी जिसके कारण वे लोग राशनकार्ड , आयुष्मान कार्ड , विमा योजना , पेंशन योजना , आवास योजना आदि कई तरह के सरकारी लाभों से बंचित रह रहे हैं । सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिलने के कारण किन्नर समुदाय के लोग आर्थिक संकट से भी परेशान रहते हैं । किसी तरह मांग चांग कर अपना जीविका चला रहे हैं । डालसा टीम ने उनके समस्याएं को गम्भीरता से सुनी और उसके समाधान के उपाय बताये । साथ ही अभियान के दौरान जिनके पास एनड्रॉयड फोन है , उनके मोबाइल में नालसा ऐप डाउन लोड कराके भी बस्ती वासियों को कानून के प्रति जागरूक किया गया । यह अभियान रविवार को पुरे जिले में सघन रूप से चलाया गया जो आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा ।
Comments are closed.