jamshedpur sports news -जेसीए इंट्रा हाउस (अंडर 10,12 व 14 ) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2021
धमाकेदार हैट्रिक जीत के साथ फाइनल में पंहुचा होल्गर, दूसरी टीम का फैसला आज
जमशेदपुर : आज जेसीए होल्गर ने धमाकेदार हैट्रिक जीत के साथ जेसीए इंट्रा हाउस (अंडर 10 ,12 व 14 ) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के फाइनल में पहुँच कर चैंपियनशिप ट्रॉपी पर अपनी दावेदारी ठोक दी। आज शहीद निर्मल महतो स्टेडियम, कदमा में खेले गए दो मैचों में जेसीए होल्गर ने पहले जेसीए स्पार्टन को 12 रनों से हराया और उसके बाद दूसरे मैच में जेसीए ऑलीवर को 3 रनों से हराकर अपने जीत्त का हैट्रिक बनाया। आज के पहले मैच में जेसीए होल्गर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133/6 रन बनाये। वही 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जेसीए स्पार्टन ने कुल 121/9 रन बना सकी और मैच 12 रन से हार गयी। इस मैच में स्पार्टन के फिडल ने 3 विकेट लिए और पीयूष रंजन ने चार चौके के साथ 28 रनो का योगदान दिया। वहीँ होल्गर के ईशान ने चार चौके के साथ नाबाद 41 बनाये और निखिल ने 3 विकेट लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच ईशान बने।
वही दूसरा मैच जेसीए होल्गर और जेसीए ऑलीवर के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए होल्गर ने 20 ओवर में 93/7 रन बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए ऑलीवर ने 20 ओवर में 90/2 रन बना पायी और मैच 3 रन से हार गई। इस मैच में आदित्य 20 रन, सागर 20 रन, आदी 35 रन, प्रयाग और प्रणव ने दो दो विकेट झटके और ईशान और अभिनव ने एक एक विकेट लिये। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच संयुक्र रूप से ईशान और अभिनव को दिया गया। ऑलिवर के सौमित ने सबसे धीमी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 25 रन बनाये।
आज खेले जाने वाले मैच :
1. जेसीए रोलैंड बनाम जेसीए ऑलिवर (सुबह 8 :30 बजे से)
2. जेसीए रोलैंड बनाम जेसीए स्पार्टन (दोपहर 12 :00 बजे से)
Comments are closed.