Surya singh besra को ” झारखंड रत्न” सम्मान ,लोक सेवा समिति 30 अक्टूबर को दिल्ली में मिलेगा सम्मान
ताली साहित्य एवं झारखंड राज्य निर्माण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया जाएगा
jamshedpur
झारखंड आंदोलन के फाइटर एवं संताली साहित्य के राइटर पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा को आगामी 30 अक्टूबर 2021 को “नेशनल काउंसिल ऑफ इंडिया” नई दिल्ली मैं लोक सेवा समिति द्वारा झारखंड रत्न सम्मान से विभूषित किया जाएगा । झारखंड आंदोलनकारी सेनानी सम्मान प्राप्त सूर्य सिंह बेसरा को यह जानकारी गत 22 अक्टूबर को लोक सेवा समिति के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष एवं चयन समिति के संयोजक श्री हरि नारायण सिंह द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र के माध्यम से प्राप्त हुई ।
श्री बेसरा को झारखंड राज्य निर्माण में निर्णायक भूमिका तथा संथाली साहित्य जगत में उल्लेखनीय उत्कृष्ट कार्यों के लिए झारखंड रत्न सम्मान से आगामी 30 अक्टूबर को दिल्ली स्थित नेशनल काउंसिल ऑफ इंडिया मैं लोक सेवा समिति की 30 वां वर्षगांठ के उपलक्ष पर दिया जाएगा।
यह सर्वविदित है कि ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा घाटशिला के निर्वाचित विधायक झारखंड अलग राज्य की मांग पर बिहार विधानसभा की सदस्यता से 1991 में त्यागपत्र देकर एक इतिहास रचे हैं । उन्हें बिहार के तत्काल राज्यपाल डॉक्टर ए आर किदवई द्वारा 1983 में छात्र जीवन में उत्कृष्ट कार्यो के लिए छात्र श्री उपाधि प्रदान किया गया है ।
यह ज्ञात हो कि सूर्य सिंह बेसरा ने 2012 में विश्वकवि रविंद्र नाथ ठाकुर द्वारा रचित 1913 में नोबेल पुरस्कर गीतांजलि का संताली में अनुवाद किया है; सिर्फ यही नहीं श्री बेसरा ने 2015 में विश्व विख्यात डॉ हरिवंश राय ‘बच्चन’ की पुस्तक मधुशाला का भी संताली में अनुवाद किया है, जिसके लिए सूर्य सिंह बेसरा को साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा 2017 में अनुवाद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया है ।
संताल विश्वविद्यालय, लेदा, घाटशिला के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा को अनेकानेक सम्मान से विभूषित किया गया है ।
Comments are closed.