जमशेदपुर।
टेल्को पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर मिलियन पार्के के पार्किंग के पास छापामारी कर ब्राउन सुगर बेचते दो लड़कों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 100 पुड़िया ब्राउन सुगर ,दो मोबाइल और 3500रुपया नगद बरामद किया गया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि मिलियन पार्क के पास पार्किंग में दो लड़के ब्राउन सुगर का खरीद ब्रिक्री कर रहे है। उसी सुचना पर सिटी डी एस पी के दिशा निर्देश में एक टीम का गठन किया गया । टीम ने तप्तरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए दो लड़के को वहां से पकड़ा । पुछताछ में एक लड़के ने अपना नाम सरायकेला- खरसांवा जिला के आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती का रहने वाला सज्जाद अली और दुसरे लड़के ने अपना नाम टेल्को थाना क्षेत्र के खड़गाझार का रहने वाला निखिल तिवारी बताया। दोनो के पास सें जांच के क्रम में 100 पुड़िया ब्राउन सुगर( करीब दस ग्राम) ,दो मोबाइल और 3500रुपया नगद बरामद किया गया है।
Comments are closed.