Jamshedpur Co-operative College अच्छे इंसान को अपना रोल मॉडल बनाए: डा अमर सिंह

307

जमशेदपुर: अपने जीवन में छात्र छात्राओं को अनुशासन एवं अच्छा आचरण रखना काफी आवश्यक है। उक्त बाते शनिवार को जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में वर्ष 2021- 23 के परिचय सत्र कार्यक्रम में महाविधालय के प्राचार्य डा अमर सिंह के द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधन में कहा गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा में इंटर का काफी महत्वपुर्ण भूमिका होती है, अत: छात्र छात्राओं को अपने जीवन के इस पड़ाव को गंभीरता से लेना चाहिए। जिस छात्र का बेस मजबूत होगा वही आगे बेहतर प्रर्दशन करेगा। प्रत्येक छात्र छात्राओं को अपने जीवन में बेहतर व्यक्ति को रोल मॉडल बनाना चाहिए।कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ ही द्धीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर महाविधालय परिवार के द्वारा प्राचार्य डा अमर सिंह, बर्सर डा एस एन ठाकुर एवं परीक्षा नियंत्रक सह इंटर इंचार्ज डा भूषण कुमार सिंह को बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंटर की शिक्षिक डा मीतू आहूज ने किया , जबकि स्वागत भाषण डा भूषण कुमार सिंह ने कहा एवं धन्यवाद ज्ञापन इंटर के शिक्षक राजू दूबे ने किया। इस अवसर पर सुभाष चंद्र महतो, इशरत रसूल, जितेंद्र महतो, लक्ष्मी कुमारी, अनामिका सिंह, मदरसा बानों, प्रीति कुमारी, राजीव दुबे,प्रशांत कुमार, सुनील कुमार, गणेश चंद्र महतो,पूजा सिंह,डाली कुमारी, मोहम्मद हनीफ, प्रधान सहायक चंदन कुमार, बी एन राय के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
————
पहचान पत्र दिखाने पर ही होगी अनुमति: प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को स्पष्ट रूप से कहा कि आने वाले समय में महाविधालय परिसर में परिचय पत्र दिखाने के बाद ही महाविधालय में प्रवेश की अनुमति होगा। इसके साथ ही उनको ड्रेस कोड लागू किया जाएगा। जिसको पहनकर आना आवश्यक है। इतना ही नही महाविधालय में बिना हैलमेट के प्रवेश के आना वर्जित है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More