Jamshedpur bistupur police news – छिनतई के 6 घंटा के बाद पुलिस ने छिनतई करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
जमशेदपुर।
बिष्टुपुर पुलिस ने सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास हुए छिनतई की घटना की मात्र 6 घंटा में उदभेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गिरोह के सदस्यों ने बीते 21 अक्टुबर को साकची थाना क्षेत्र के ग़डक रोड में हुए छिनतई की भी अपराध स्वीकार की है। पकड़े गए अपराधियों के पास से 2 लेडीज पर्स, 2 बाइक, 2 मोबाइल, 1 पैन कार्ड, 1 हैंड बैग और 5700 रुपये कैश बरामद किया गया।
इस सबंध में एस एस पी डॉ तमिल वाणन नें बताया कि 22 अक्टुबर के दिन के ग्यारह बजे सोनारी थाना क्षेत्र के नॉर्थ ले आउट के रहने वाली श्वेता कुमारी अपने किसी काम से बिष्टुपुर की ओ जा रही थी। सर्किट हाउस गोलचक्कर के समीप बाईक सवार अपराधियों उनका पर्स झपट्टा मार कर छिनकर फऱार हो गए। इस मामलें में वादिनी श्वेता कुमारी ने बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया। उसके बाद बिष्टुपुर पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए न्यू बाराद्रारी के रहने वाले निरजंन दुवान औऱ न्यू बाराद्रारी के सर्वोंदय आश्रम के पास रहने वाला राजकमल गोराई को गिरफ्तार किया। पुछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया हैं। दोनों ने यह भी स्वीकार किया है कि 21 अक्टुबर को गंडक रोड में हुए छिनतई की घटना को अंजाम इन लोगो ने ही दिया था। उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधियों से पुछताछ चल रही है। उन्होनें कहा कि पुछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास 2 लेडीज पर्स, 2 बाइक, 2 मोबाइल, 1 पैन कार्ड, 1 हैंड बैग और 5700 रुपये कैश बरामद किया गया।
Comments are closed.