Jamshedpur Diwali and chath puja – मोहरदा पेयजल परियोजना को लेकर25 अक्टुबर को होगी बैठक
विधायक सरयू राय jnac विशेष पदाधिकारी को लिखा पत्र
जमशेदपुर।
दिपावली और छठ में जमशेदपुर(पूर्वी) के लोगो को पेयजल को लेकर कोई कठिनाई न हो उसे लेकर विधायक सरयू राय ने अगामी 25 अक्टुबर को बैठक रखी है। इसे लेकर विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार को पत्र लिखा है। और इसके लिए तैयारी करने को कहा है। अपने पत्र में विधायक सरयू राय ने लिखा है कि आगामी 25 अक्टूबर को मोहरदा पेयजल परियोजना से जलापूर्ति सुगम बनाने और उपभोक्ताओं को सही समय पर पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति करने के बारे में आपके द्वारा जुस्को के साथ एक विमर्श बैठक निर्धारित की गई है.
उल्लेखनीय है कि प्रकाश पर्व दीपावली और आस्था पर्व छठ भी सन्निकट हैं. जमशेदपुर के नागरिक एवं महिला संगठन इस बारे में पूर्व की तरह सक्रिय हो गये हैं. जमशेदपुर अक्षेस एवं जुस्को के संबंधित अधिकारी भी पूर्व की तरह इस बार भी इस संबंध में व्यवस्था संबंधी भूमिका निभाने की योजना बनाने में लग गये होंगे. बेहतर होगा की आगामी 25 अक्तूबर को मोहरदा पर बुलाई गई बैठक में जमशेदपुर में दीपावली/छठ पर्व की तैयारी का भी एक आरम्भिक आकलन कर लिया जाय.
Comments are closed.