जमशेदपुर।
एक बार फिर शहर में छिनतई करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। आज फिर छिनतई करने वाले गिरोह ने आबाकारी विभाग के कार्यालय के नजदीक रिक्शा में बैठी छात्रा से पर्स छिनकर फऱार होने का मामला प्रकाश में आया हैं।
दरअसल भूईयाडीह की पटेल नगर की रहने वाली युवती रिक्शा से बैठकर साकची स्थित पुराना किताब दुकान जा रही थी। साकची के पुराना जेल रोड के आबाकारी कार्यलय के समीप अज्ञात बाइक सवार दो बदनाशों ने उसका पर्स छीनकर फरार हो गए। इस दौरान उसके युवती और उसके पिता ने शोर मचाया। लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार भाग चुके थे।जानकारी अनुसार पर्स में रुपए और मोबाइल थे।घटना के बाद युवती वहां पर रोने लगी। वही घटना की सुचना के बाद स्थानिय पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है।
आपको बता दे कि जमशेदपुर में चोरी और छिनतई की घटना को लगाम लगाने के लिए बूधवार को ही सिदगोड़ा पूलिस ने छिनतई करने वाले दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
Comments are closed.