JAMSHEDPUR TODAY NEWS – गोलमूरी में चल रहा है अवैध धर्मातरण कार्य , स्थानिय लोगो ने थाना में की शिकायत

338

जमशेदपुर।

गोलमुरी  थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री मनजीत सिंह गिल एवं नानक नगर और टिनप्लेट  निवासियों  के तरफ से दिया गया जिसमें कहा गया कि टीनप्लेट नानक नगर रेलवे लाइन के बगल में रवि नामक व्यक्ति और उसका परिवार जो पिछले तीन-चार सालों से बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल से आकर अपने घर की छत के ऊपर हर रविवार को गरीब कमजोर हिंदू और सिख परिवारों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर इसाई धर्म में परिवर्तित करा रहे हैं। यही नही लाउड स्पीकर लगा कर आए दिन जोर-जोर से चिल्लाते हैं जिससे आसपास के स्कूल एवं बस्ती वासियों को काफी परेशानी हो रही। यह अवैध धर्मांतरण का कार्य पिछले 3 सालों से चल रहा है मौखिक रूप से थाना  को सूचित किया गया था । लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे बस्ती वासी समाज के लोग बुद्धिजीवी वर्ग में बहुत ही रोष  व्याप्त देखा जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से  थाना प्रभारी से मांग की गई है वे इस मामलें को सक्रिय दिखाते हुए तुरंत  उक्त युवक इस प्रकार कार्य करने से रोके । नही तो भविष्य में  वहां पर कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से उपस्थित मनजीत सिंह गिल अभिमन्यु सिंह चौहान अप्पा राव सीनू राव कुलजोत सिंह गोल्डी कुलवंत सिंह कानंते रंजीत सिंह गुलाब खान बबलू खान मिलन सरकार राजू सिंह बलवीर सिंह अमरजीत सिंह प्रताप सिंह किरणदीप कौर चरणजीत कौर सुखविंद्र कौर बेबी कौर बलजीत कौर राजा घोष हरिराम यादव अमरिंदर सिंह आदि मौजूद थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More