हर सरकार में इसका राज, अफसर हैं दरबारी
- हर सरकार में ऐसे लोग करते हैं राज, इसके बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता झारखंड में
बीजेएनएन ब्यूरो,नई दिल्ली
झारखंड में सत्ता के इर्दगिर्द पनपने वाले परजीवियों की कमी नहीं है। लगभग हर सरकार में ऐसे लोग प्रभावी भूमिका में होते हैं, जिनकी दखलंदाजी ब्यूरोक्रेसी से लेकर हर नीतिगत फैसलों में होती है। इनपर जांच का शिकंजा भी कसता है, लेकिन तब तक देर हो जाती है। ऐसे लोग अकूत संपत्ति बनाकर विदेशों में निवेश करते हैं और वहीं बस भी जाते हैं। मधु कोड़ा के करीबी संजय चौधरी का उदाहरण सबके सामने हैं। एक साधारण खैनी दुकानदार से धनपति बनने की उसकी कहानी शायद अब झारखंड के लोग भूल चुके होंगे। इस दरम्यान यहां कई संजय चौधरी पैदा हुए और समय के गर्त में दफन भी हो गए। सारे मौज कर रहे हैं और करोड़ों में खेल रहे हैं। अभी भी सत्ता के आसपास ऐसे तत्व बड़ी संख्या में हैं जो उपर से लेकर नीचे तक हावी हैं। झारखंड की ब्यूरोक्रेसी में यह आम है और जानने वाले लोग जानते हैं कि ये कितने वजनदार हैं। ब्यूरोक्रेसी में इन दिनों ”प्रेम मार्ग” की खूब चर्चा होती है। आखिरकार इसका राज क्या है कि यहां इसके बिना एक पत्ता तक नहीं हिलता। झारखंड के कुछ अफसरों के लिए यह बड़ा साहब है और बड़े-बड़े हाकिम इसकी दरबारी भी करते हैं। इसके सामने हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं। यह शख्स बिहार के रोहतास का रहने वाला है और मजे की बात यह है कि पिछले सरकार में भी इसकी तूती बोलती थी। ये छोटू बड़े-बड़े की कान काट रहा है। रांची के सबसे महंगे इलाके में इसने नई कोठी ली है, जहां इसका दरबार सजता है। खुद को यह झारखंड में ‘सबका मालिक” बताता है। बिहार-झारखंड न्यूज नेटवर्क इसकी परत दर परत कहानियां अपने पाठकों के समक्ष पेश करेगा। इसके साथ-साथ हम पिछली सरकारों के खास रहे चेहरों को भी सामने लाएंगे, जिनपर अभी तक इनकम टैक्स, प्रवर्तन निदेशालय आदि की नजर नहीं गई है और ये देखते ही देखते अरबों में खेलने लगे और देश-विदेश के शहरों में खूब धन का निवेश किया।
Comments are closed.