JAMSHEDPUR TODAY NEWS -जुगसलाई एवं बर्मामाइंस के स्लम बस्तीयों में डालसा चलाया  जागरूकता अभियान , गरीबों को दिया विधिक जानकारी

590

जमशेदपुर । भारत के आजादी का 75 वां वर्षगांठ पूरा होने पर नालसा व झालसा द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव अभियान के तहत डालसा का मोबाईल वैन बुधवार को जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित मुस्लिम बस्ती एवं बर्मामाइंस के दास बस्ती , हरिजन बस्ती आदि गावों में भ्रमण किया और गरीब लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी । इस दौरान डालसा टीम में शामिल पैनल अधिवक्ता शमशाद खान , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , सुनील पांडेय एवं जयन्तो नंदी ने डोर टु डोर कम्पेनिंग कर लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया और  बाल विवाह , बालश्रम , घरेलू हिंसा , मानव तस्करी , डायन प्रथा , दहेज प्रथा , छुआछूत आदि कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी । पैनल अधिवक्ता शमशाद खान ने कहा कि डालसा कार्यालय में सस्ता एवं सुलभ न्याय मिलता है । किसी भी तरह के समस्याओं के समाधान के लिए आपलोग डालसा कार्यालय में निःसंकोच संपर्क कर सकते हैं । डालसा के माध्यम से गरीब लोगों को केस लड़ने के लिए जरूरत पड़ने पर फ्री में बकील भी उपलब्ध कराया जाता है । उन्होंने कहा कि यह अभियान पुरे जिले में चलाया जा रहा है , ताकि गरीब लोग कानूनी रूप से साक्षर हो सकें । कम्पेनिंग के दौरान कानून एवं सरकारी योजनाओं से सम्बंधित ग्रामीणों के बीच पम्पलेट एवं बुकलेट भी बाटा गया । यह जागरूकता अभियान बुधवार को डालसा द्वारा पुरे जिले में सघन रूप से चलाया गया जो आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More