JAMSHEDPUR MARWARI YUBA MANCH -निःशुल्क बाल हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन 27 को डीसी ने किया पोस्टर विमोचन

680

जमशेदपुर। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आगामी 27 अक्टूबर बुधवार को निःशुल्क पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी कैंप (बाल हृदय रोग निदान शिविर) का आयोजन किया जा रहा है। रांची शाखा के आतिथ्य में दोपहर 11.45 बजे से 3 बजे तक आरपीएस हॉस्पिटल नियर रिम्स चौक बरियातू रांची में होने वाले इस शिविर में पूरे झारखंड से शामिल होने वाले जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क डॉक्टरी परामर्श एवं टेस्ट उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में मुख्य चिकित्सक के रूप में डॉक्टर नीरज अवस्थी (मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल नई दिल्ली में प्रमुख सलाहकार और प्रभारी बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी) एवं उनकी टीम उपस्थित रहेंगी। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के संयुक्त तत्वधान से कैम्प में आए उन बच्चों को जिन्हें सर्जरी की जरूरत होगी उन्मे से कुछ ज़रूरतमंद चयनित बच्चों की निःशुल्क सर्जरी की प्रयास भी की जाएगी। जरूरतमंदों को इसकी जानकारी मिल सके, उसकी जानकारी देने के लिए शिविर का पोस्टर विमोचन जमशेदपुर में बुधवार को ज़िला उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा अपने कार्यालय में किया गया। मौके पर उपयुक्त ने युवा मंच द्वारा किये जा रहे इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और प्रचार-प्रसार हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय फोरम के सदस्य विजय आनंद मुनका, प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता, प्रांतीय संयोजक स्वास्थ्य एवं मिशन कैंसर जागृति पारुल चेतानी, प्रांतीय संयोजक रक्तदान सार्थक अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक युवा विकास आशुतोष काबरा, प्रांतीय संयोजक अंग दान पिंकी छावछरिया उपस्थित थे। मालूम हो कि बच्चों के दिल में छेद होने की समस्या को मेडिकल भाषा में कौनजेनिटल हार्ट डिफेक्ट यानी हृदय संबंधित जन्मजात दोष कहते है। इस रोग का निदान करने के लिए डॉक्टर शारीरिक परीक्षण व कुछ विशेष टेस्ट करते हैं और उसकी गंभीरता को देखते हुए उपचार करते हैं जिनमें से एक उपचार सर्जरी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More