Bihar today news तेजस्वी यादव जब काफिला रुकवाकर बच्चों के साथ मछली पकड़ने लगे देखें -VIDEO

234

PATNA

RJD  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव का पोखर में मछली पकडने की तस्वीर वायरल होते ही जेडीयू और बीजेपी ने इसपर राजनीतिक तंज कसने शुरु कर दिये है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि जिसका कांफिडेंस हाई रहेगा, वह मछली मारेगा? वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी तेजस्वी की फोटो पर लंबा चौडा फेसबुक पोस्ट किया है।

क्या है तेजस्वी की तस्वीर में

जानकारी अनुसार  बिहार में दो सीटों के लिए चल रहे उपचुनाव के चुनाव प्रचार के लिए जब तेजस्वी यादव तारापुर में थे, तो उन्होंने रास्ते में बच्चों को पोखर में पछली पकडते देखा। उन्होंने काफिला रुकवाया और मछली खुद मछली पकडने चले गए। इस दौरान एक मछली फंस भी गयी। तेजस्वी यादव ने अपने इस दिलचस्प वाक्ये का वीडियो ट्वीटर पर शेयर भी किया।

भाजपा और  जेडीयू ने कसा तंज

तेजस्वी यादव का यह वीडियो वायरल होते ही जेडीयू और बीजेपी ने जमकर तंज कसे। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तंज भरे लहजे में कहा कि मछली फंसी भी तो पोटिया…

वहीं बीजेपी के प्रदेश ध्यक्ष संजय जायसवाल ने तंज भरे लहजे में फेसबुक पोस्ट किया। अपने पोस्ट में संजय जायसवाल ने कहा कि माननीय तेजस्वी जी पूर्णतः औरंगजेब के रास्ते पर ही चल रहे हैं ।जिस प्रकार औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह को समाप्त कर दिया था उसी प्रकार वह भी अपने बड़े भाई को राजनीतिक रूप से समाप्त करने के बाद अब निगाह आगरा के किले में बंद शाहजहां पर है। वह बेचारे 4 वर्ष कारावास झेलने के बाद बेल पर छूटे हैं पर सत्ता के लालच में ना उनकी उम्र का लिहाज कर रहे हैं और ना बीमारी का।

संजय जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा है आज राष्ट्रीय जनता दल ने मछली के बहाने सीधे-सीधे कह दिया है कि अगर तेजस्वी जी कभी जीवन में सत्ता में गलती से आ गए तो सबसे पहले बिहार की सबसे बड़ी मछली अर्थात 1000 करोड़ का घोटाला करने वाले अपने पिताजी को सबसे पहले जेल में बंद करेंगे क्योंकि बिहार में उनके पिताजी से बड़ी घोटाले वाली मछली न कभी हुई है और ना कभी होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More