Today petrol and diesel price in jamshedpur – डीजल पहुंचा 100 के पार , पेट्रोल में 33 पैसा वृद्धि
Breaking jamshedpur - डीजल पहुंचा 100 के पार , पेट्रोल में 33 पैसा वृद्धि
जमशेदपुर।
जमशेदपुर में भी डीजल की कीमत 100 रुपया पार कर गया है। IOC से मिली जानकारी अनुसार जमशेदपुर में बूधवार( आज) को डीजल की कीमत 100.08 रुपया प्रतिलीटर है। वही पेट्रोल की कीमत में भी बूघवार को 33 पैसा बढोत्तरी हो गई है। जमशेदपुर में आज पेट्रोल की कीमत 100.51 रुपया प्रति लीटर है। जबकि जमशेदपुर में बुधवार को डीजल की कीमत 100.51 रुपया है।वही पेट्रोल के साथ साथ डीजल के दामों मे लगातार हो रही वृद्धि के कारण लोगो जानी मुश्किल हो गया है। इसका असर आम जनजीवन पड़ रहा है। वही बढते महगाई ने लोगो की कमर तोड़ दी है। बढते पेट्रोल और डीजल के दामों पर लोगो को केन्द्र सरकार के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है। लोगो का मानना है कि सरकार महगाई के मामले में एक दम फेल है। जिसका नतीजा आम आदमी को भूगतना पड़ रहा है। बीते डेढ साल कोरोना का मार झेल रहे लोगो को इस महगाई ने कमर तोड़ डाली है।
पेट्रोल और डीजल के दर 20 अक्टुबर
पेट्रोल -100.51 रुपया प्रति लीटर
डीजल -100.08 रुपया प्रति लीटर
Comments are closed.