जमशेदुपर। ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ज़ील), जो अग्रणी भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन पावरहाउस है, ने बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यू टैरिफ ऑर्डर (एनटीओ) 2.0 संबंधी दिनांक 30.06.2021 के आदेश के अनुरूप अपना नया आला-कार्टे चैनल और बुके प्राइसिंग लॉन्च किया। भारत के लाखों दर्शकों की विविधतापूर्ण मनोरंजन पसंदों को पूरा करने के लिए इन्हें लॉन्च किया गया है। उक्त प्राइसिंग माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के यहां नये टैरिफ ऑर्डर (एनटीओ) 2.0 संबंधी निर्णय हेतु लंबित सभी याचिकाओं के तहत ज़ील के अधिकारों और विवादों के पूर्वाग्रह के बिना जारी किया जा रहा है। लगभग तीन दशक पूर्व अपनी शुरुआत के बाद से, ज़ील ने देश भर के अपने दर्शकों के साथ मजबूत और गहरा रिश्ता बना लिया है। ज़ी 11 भाषाओं में 67 चैनलों के व्यापक नेटवर्क के साथ कई दर्शक खंडों और शैलियों में बेहतरीन किस्म का मनोरंजन प्रदान करता है। अखिल भारतीय नेटवर्क के साथ 606 मिलियन दर्शकों की साप्ताहिक पहुंच और 163 बिलियन$ मिनट की साप्ताहिक खपत के साथ, जीईसी, मूवीज, न्यूज, म्यूजिक, लाइफस्टाइल एवं एचडी जेनर्स में मराठी, बांग्ला, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम, भोजपुरी और अंग्रेजी सहित हिंदी और क्षेत्रीय भाषा के बाजारों में इसके दर्शकों की संख्या बहुत बड़ी है।
Comments are closed.