जामताड़ा।
पुराने विवाद में जामताड़ा थाना क्षेत्र में हुए मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घायल अमर राउत के सिर में गंभीर चोट लगी है। घटना 13 तारीख के रात की बताई जा रही है। वही मामले में चौथे दिन प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
घायल अमर रावत ने बताया कि उसके दोस्त का आरोपी के साथ पूर्व से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर वह बार-बार इसे धमकी दे रहा था। घटना से 2 दिन पहले भी अमर को उन लोगों ने घेर कर गाली गलौज किया था। 13 तारीख की रात जब वह मेले से अपने बच्चों को घुमा कर लौट रहा था उसी दौरान उसे रास्ते में रोककर उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट किया है। पीछे से सिर पर पत्थर से वार किया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गया। बाद में स्थानीय लोगों द्वारा उसे थाना लाया गया और वहां से सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। अमर का कहना है कि अब तक आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। वहीं जामताड़ा थाना से पूछने पर पता चला कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। बता दें कि अमर को अभी भी स्लाइन पर रखा गया है।
Comments are closed.