जमशेदपुर।
पेट्रोल और डीजल के कीमत में आज एक बार वृद्धि की गई है। जमशेदपुर में आज पेट्रोल की कीमत 99.85रुपया प्रति लीटर है। जबकि कल यानि शुक्रवार को 99.53 रुपया प्रतिलीटर था। कल के मुकाबले आज पेट्रोल की कीमतों मे 32 पैसां की बढोत्तरी हुई है। वही PREMIUM पेट्रोल की कीमत 160 प्रतिलीटर है । इसके दामों में कल की अपेक्षा कोई बढोत्तरी नही हुई हैं। वही आज डीजल की कीमत 99.35 रुपया प्रतिलीटर है।जबकि कल 98.99 रुपया प्रति लीटर था। कल की अपेक्षा आज डीजल की कीमतों में 36 पैसें को बढोत्तरी हुई है। फिलहाल पेट्रोल और डीजल की बढते कीमतों से लोगो को राहत मिलते नजर नही आ रहा है।वही बढी हुई पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण आम आदमियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिससे लोगों का बजट खऱाब होते जा रहा है।वही लोग गाडियो का कम इस्तेमाल हो कर रहे है। हालांकि लोगो की आशा थी कि दुर्गा पूजा में पेट्रोल और डीजल से लोगो को सरकार राहत जरुर देगी। लेकिन लोगो को पूजा खत्म हो गया है । लेकिन पेट्रोल की कीमतों में कोई राहत नही मिली । बल्कि हर दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है। इस कारण लोगो में सरकार के प्रति गुस्सा भी देखा जा रहा है। कोविड का मार झेल रहे लोगो को पेट्रोल और डीजल की बढती दामों ने कमर तोड़ डाली।
जानें आज जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल के दाम (16 अक्टुबर का दर)
पेट्रोल -99.85प्रति लीटर
PREMIUM पेट्रोल -160 प्रति लीटर
डीजल -99.35 प्रतिलीटर
Comments are closed.