JAMSHEDPUR-SAKCHI – बाराद्वारी स्टेट माइल रोड किनारे एक पुआल टाल में शुक्रवार देर रात आग लग गई
JAMSHEDPUR
साकची थाना अंतर्गत बाराद्वारी स्टेट माइल रोड किनारे एक पुआल टाल में शुक्रवार देर रात आग लग गई, आग के कारण बगल के बिल्डिंग के फर्नीचर दुकान में रखे काफी संख्या मे सोफ़े जलकर खाक हो गए, अग्निशमन विभाग ने एक घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे पुरुषोत्तम पुआल टाल में आगलगी की घटना हुई, आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसने बगल के बिल्डिंग में मौजूद फर्नीचर के दुकान को भी अपने आग चपेट में ले लिया जिससे वहां रखे काफी संख्या मे फर्नीचर के समान जलकर खाक हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग के तीन एवं टाटा स्टील के दो दमकलों ने मौके पर पहुँचकर एक घण्टे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। वैसे घटना में लाखों की संपति जलकर खाक होने की सूचना है।वही आग लगने का कारण अभी तक पता हुआ है ।आशंका व्यक्त की जा रही है शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी।
Comments are closed.