साई बाबा की महासमाधि और विजयादशमी उत्सव को समर्पित आज का दिन साईभक्तों के लिए उत्साह भरा होगा.आज जहाँ एक ओर विजयादशमी मनाया जाएगा तो वहीं दूसरी ओर साई बाबा की महासमाधि उत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाये जाने की तैयारी कोल्हान के विभिन्न साई मंदिर समितियों ने की है.
सभी जानते हैं कि 2002 के बाद अब 2021 में ऐसा संयोग हुआ है कि विजयादशमी और महासमाधी एक ही दिन है.आज कोल्हान के 32 साई मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने हैं.विशेष रूप से सरायकेला के सीनी साई मंदिर,जादूगोडा़ साई मंदिर और मानगो वास्तु विहार कॉलोनी साईं मंदिर से जुड़े भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.भक्तों द्वारा कहीं भजन-कीर्तन तो कहीं पालकी शोभायात्रा का आयोजन किया गया है जबकि बाबा की आरती,श्रंगार,दीपमाला और भोग-प्रसाद वितरण लगभग देश के सभी जिलों में होना है.
जादूगोडा़ साई मंदिर के संस्थापक संतोष प्रजापति और वास्तु विहार कॉलोनी साईं मंदिर के संस्थापक रविशंकर केपी ने बताया कि मंदिर को विशेष रुप से सजाया गया है और आज भक्तों के लिए भजन-कीर्तन के साथ ही भोग प्रसाद की भी व्यवस्था संध्या आरती के पश्चात से ही जारी रहेगी.
वहीं सीनी साई मंदिर में बाबा की पालकी शोभायात्रा पहली बार उस क्षेत्र में दोपहर 1.00 बजे तक निकाली जाएगी.यहाँ कल ही साई मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक पंकज तिवारी द्वारा नारियल फोड़ कर पालकी दर्शन का शुभारंभ किया गया है.बाबा के समाधि मंदिर के चित्र और फूलो से सजी पालकी को उठाकर आज सीनी काली मंदिर तक ले जाया जाएगा जो आतिशबाजी और पुष्प वर्षा के साथ रेलवे काॅलोनी होते हुए पुनः मंदिर में आकर समाप्त होगी.पालकी यात्रा के बाद भोग प्रसाद का वितरण होगा और संध्या आरती के पूर्व मंदिर को 101 दीपों से सजाया जाएगा.
कुछ ऐसे ही आयोजनों की झलक लौहनगरी के सोनारी साई मंदिर,मून सिटी साई मंदिर,बिरसानगर साई मंदिर,सर्किट हाऊस साई मंदिर,घोडा़बाँधा साई मंदिर,मानगो,डिमना रोड और चाईबासा साई मंदिर में भी देखने को मिलेगी.
Comments are closed.