Check Prices Of Petrol & Diesel jamshedpur – पेट्रोल हुआ 100 के करीब .डीजल भी पहुंचा 99 के पास
जाने आज जमशेदपुर के पेट्रोल और डीजल की भाव
जमशेदपुर।
आज एक बार फिर पेट्रोल की दामों में 33 पैंसा की वृद्धि हुई हैं । जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल के दामों में 100 रुपया प्रति लीटर पहुंचाने के काफी करीब है। वही इसी प्रकार पेट्रोल का दाम बढती रही तो जमशेदपुर में भी पेट्रोल की कीमत जल्द 100 के पार हो जाएगी।यही हाल डीजल का है। आज जमशेदपुर में डीजल कीमत में 37 पैंसा वृद्धि की गई है।
आज का पेट्रोल और डीजल के दर
पेट्रोल -99.53 रुपया प्रति लीटर
डीजल -98.99 रुपया प्रति लीटर
वही दुर्गा पूजा होने के कारण पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होने के बावजूद पेट्रोल पंपो में भीड़ देखी जा रही है।लेकिन लोगो के सरकार के प्रति गुस्सा देखा जा रहा हैं।
Comments are closed.