JAMSHEDPUR
झामुमो के जिला प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के द्वारा दुर्गा पूजा में भोग वितरण पर कोविड-19 का पालन नहीं करने पर काशीडी दुर्गा पूजा के आयोजकों पर सख्ती दिखाई तो अभय सिंह ने अपना आपा खो दिया COVID 19 का पालन नहीं किया जब के झारखण्ड सरकार तीसरे लहर से बचने के लिए जो गाईड लाइन जारी किया था उस का विरोध सुरु से उन्होंने ने किया और अपने बयान को सार्वजनिक कर कहे दिया था के भोग बनेगा और बटेगा जो उन्होंने भिड़ लगा कर किया और जब उपायुक्त जमशेदपुर ने रोका तो राजनीती स्टैंड बना कर झुटी वह वही लूटने के लिए असफल प्रयास शुरू कर दिया जो निदानिन्ये है गुरमीत सिंह गिल ने कहा कि एक खास समुदाय के धार्मिक स्थल से जोड़ी विरोधी मानसिकता को दर्शाते हुए उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को कहा जो पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठी है उपायुक को इस पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए भोग वितरण पर भी मंदिर मस्जिद का मामला उठाकर भाजपा ने अपना चेहरा स्पष्ट कर दिया जो दुखद है गुरमीत सिंह गिल ने कहा भाजपा समर्थक शहर के माहौल को तनावपूर्ण बना रहे हैं जो झामुमो कभी होने नही देगा झारखंड सरकार को लालकरने का काम करने वाले को झामुमो कभी बर्दास्त नहीं करेगा और धर्म के नाम पर राजनीति निंदनीय है
Comments are closed.