काली दास पाण्डेय
Entertainment News
भोजपुरी के चर्चित रैपर हितेश्वर का नवीनतम रैप सांग मनिके मांगे हिट (भोजपुरी वर्ज़न) आजकल सुर्ख़ियों में है। यूटयूब पर इस गाने को खूब व्यूज मिल रहे हैं और लोग उनकी गायकी के साथ साथ उनकी परफॉर्मेंस भी खूब पसंद कर रहे हैं। इस सांग को लोग खूब देख रहे हैं, शेयर और लाइक कर रहे हैं। इस गीत के गीत को कुणाल बिहारी ने लिखे हैं। इस वीडियो को प्राण पांडा ने डायरेक्ट किया है। गाने में रैपर हितेश्वर का लुक और अंदाज़ एकदम अलग है। डीओपी गार्गी गाला हैं। ‘मीठी मीठी बातें तोहार दिल के करे घायल…’ जैसे गीत जब हितेश्वर जब मनमोहक अंदाज़ में गाते हैं तो उनके फैन क्रेजी हो जाते हैं। भोजपुरी में रैपर हितेश्वर का एक रैप सांग ‘बोला का हा..’ बहुत ज्यादा पोपुलर हुआ। इसी गीत का सीक्वेल “बूझा का हा” भी रैपर हितेश्वर का मोस्ट पॉपुलर सांग रहा है जिसे खूब व्यूज मिले हैं। यहाँ उल्लेखनीय है कि हितेश्वर का रैप सांग ‘चला गांव की ओर…’ भी वायरल हो चुका है। गांव के माहौल को उन्होंने इस वीडियो में बखूबी दर्शाया है। रैपर हितेश्वर को बेस्ट रैपर का ग्रीन सिनेमा अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है।
Comments are closed.