जामताड़ा।
जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेवा बाईपास सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर फेंकी गई लाश बरामद हुई है। लाश को सड़क से लगभग 200 मीटर अंदर एक निर्माणाधीन घर के समीप बालू में दवा दिया गया था। स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। शव मिलने की जानकारी आग की तरफ पूरे इलाके में फैल गई। उसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं और अटकलों का बाजार गर्म होने लगा है। सूचना मिलने के बाद जामताड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट का निशान मिला है। जिसके वजह से उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। उसके बाद शव को बालू से दबाने का प्रयास किया गया है। वही मृत व्यक्ति का कपड़ा, पर्स, एक जंग लगी हुई चाकू और कई स्थानों पर पसरा हुआ खून मिला है। पुलिस इसे हत्या मानकर जांच में जुट गई है। हालांकि मृतक व्यक्ति की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। जामताड़ा थाना के एएसआई एम उरांव ने बताया कि देखने से मामला हत्या का लगता है और यही मानकर जांच शुरू कर दिए हैं। वही लाश मिलने की बात से तरह-तरह की चर्चाएं उठने लगी है।
Comments are closed.