JAMSHEDPUR -GHOARABANDA की जन वितरण प्रणाली स्टोर कई माह से बंद, ग्रामीणों को राशन उठाव में हो रही परेशानी
घोड़ाबंधा की जन वितरण प्रणाली स्टोर कई माह से बंद, ग्रामीणों को राशन उठाव में हो रही परेशानी, भाजपा नेता अंकित आनंद ने मामले में उपायुक्त से किया जल्द समाधान का आग्रह, मिला आश्वासन
घोड़ाबंधा में जन वितरण प्रणाली के तहत आवंटित राशन स्टोर बीते कई महीनों से बंद है। इसका सीधा खामियाजा लगभग 700 से अधिक स्थानीय ग्रामीण परिवारों पर पड़ रहा है। इस मामले में उचित हस्तक्षेप का निवेदन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के तेज़तर्रार और फायरब्रांड नेता अंकित आनंद ने मंगलवार को जिला उपायुक्त सूरज कुमार से दूरभाष पर बात करते हुए समाधान का आग्रह किया। इस मामले में अंकित आनंद ने जिला आपुर्ति पदाधिकारी और विशेष पदाधिकारी राशनिंग को पत्र लिखकर मामले में प्राथमिकता पूर्वक समाधान सुनिश्चित करने का निवेदन किया है। मालूम हो कि घोड़ाबंधा में राशन वितरक श्याम कुमार सिंह के नाम पर पूर्व में पीडीएस स्टोर आवंटित थी। कोरोना के दूसरी लहर के दौरान राशन वितरक एसके सिंह की मृत्यु हो गई। इसके बाद से ही राशन स्टोर बंद है। इस स्टोर से संलग्न लगभग 700 से अधिक लाभुकों की सूची को ट्रांसफर करते हुए लुपुंगडीह गाँव के हेमंत महतो द्वारा संचालित पीडीएस स्टोर में जोड़ दी गई है। घोड़ाबंधा से उक्त राशन स्टोर की अत्यधिक दूरी से 700 लाभुक परिवारों के समक्ष गंभीर समस्या उतपन्न हो गई है। वहीं दिवंगत राशन वितरक एसके सिंह के आश्रित ने भी काफी समय पहले ही पुनः अनुज्ञप्ति निर्गत करने के लिए उचित फोरम पर आवेदन किया है, लेकिन अबतक प्रक्रिया लंबित है। इस मामले में विभागीय शिथिलता पर चिंता ज़ाहिर करते हुए मंगलवार को अंकित आनंद ने जिला उपायुक्त एवं राशनिंग पदाधिकारियों से शीघ्र उचित समाधान करने को लेकर माँग किया है। जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले को लेकर संवेदनशील हैं और शीघ्र ही इसका निराकरण होगा।
Comments are closed.