जामताड़ा।
बेल भरण के साथ ही मां दुर्गा की पूजा सार्वजनिक रूप से प्रारंभ हो गई है। बाजार रोड स्थित सार्वजनिन दुर्गा मंदिर में इस बार 106वा वार्षिक पूजा की शुरुआत की गई है। पुरोहित, यजमान और श्रद्धालुओं की भीड़ ने सरकार बांध तालाब से कलश भरकर मां का आवाहन किया और मंदिर में लाकर स्थापित किया। ढोल, नगाड़े, ताक, मृदंग की धुन पर श्रद्धालु झूमते नाचते तालाब से मंदिर तक पहुंचे। उसके बाद सार्वजनिक रूप से पूजा प्रारंभ हो गई है। हालांकि पूरे जिले में मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के लिए खुल चुके हैं और लोग आस्था और भक्ति के साथ मां की पूजा के लिए मां के दरबार पहुंचना प्रारंभ कर दिए हैं। बता दें कि वर्ष 1916 में बाजार रोड स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर की स्थापना हुई थी। तब से वहां शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रत्येक वर्ष विधि विधान के साथ पूजा की जा रही है। इस बार श्रद्धालु पूजा का 106 वां वर्ष मना रहे हैं। पूजा को लेकर दिनभर मंदिर में कई प्रकार के अनुष्ठान और पूजन का आयोजन किया जा रहा है। वही कोविड-19 के अनुपालन को लेकर पूजा कमेटी के वालंटियर तत्परता से लगे हुए हैं।
Comments are closed.