JAMTARA -74 जेपी जन चेतना मंच के तत्वाधान में मंच के संयोजक पशुपति देव की अध्यक्षता में जननायक जयप्रकाश नारायण का 119वां जयंती मनाया गया।
जामताड़ा।
74 जेपी जन चेतना मंच के तत्वाधान में मंच के संयोजक पशुपति देव की अध्यक्षता में सोमवार को जननायक जयप्रकाश नारायण का 119वां जयंती मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर पंचायत जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल उपस्थित थे। इस अवसर पर जयप्रकाश नारायण जी को याद करते हुए उनकी कही गई बातों को लोगों के बीच बताया गया। मंडल ने जयप्रकाश नारायण को शोषित, पीड़ित, दलित, वंचित का सच्चा साथी एवं हित रक्षक बताया।
74 के जेपी के आंदोलन को याद करते हुए मंडल ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व में चल रही इंदिरा सरकार द्वारा देश में थोपे गए आपातकाल के विरोध में जेपी के नेतृत्व में देश के युवाओं, किसानों, मजदूरों, पत्रकारों द्वारा आंदोलन चलाया गया। अंत में सत्य की जीत हुई और इंदिरा गांधी की सरकार चली गई। मंडल ने इस अवसर पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले महापुरुषों को याद किया। कहा देश में आपातकाल का विरोध के लिए हजारों लोगों को यातनाएं दी गई। संवाद के सभी माध्यमों को सरकार द्वारा अंकुश लगा दिया गया। परंतु जयप्रकाश नारायण ने कभी हार नहीं माना। जीवन के अंत काल तक समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए लड़ाई लड़ते रहे। मंडल ने जयप्रकाश नारायण का जामताड़ा में मूर्ति स्थापना का मांग किया। साथ ही साथ जिला प्रशासन से इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की।
पशु पतिदेव ने 119वां जयंती पर याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश नारायण के बताए हुए रास्ते पर चलने का लोगों को संकल्प लेना चाहिए। इनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र अपनी गौरव को प्राप्त कर सकता है। पशुपति ने जयप्रकाश नारायण की मूर्ति स्थापित के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने एवं कार्रवाई नहीं होने पर धरना देने की बात कही। इस अवसर पर,रंजीत प्रसाद यादव, सुशीला कुमारी, फिलीप किस्कु, कपिल देव प्रसाद, रंजीत राणा, जितेंद्र दुबे, रतन महतो, शंभू मोहाली, दिनू धीवर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.