JAMTARA -कांग्रेस के आमरण अनशन कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही भाजपा का प्रशासन और कांग्रेस पर निशाना
जामताड़ा:
कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व निर्धारित सोमवार को आमरण अनशन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही भाजपा का विरोध प्रारंभ हो गया। भाजपा खुलकर कार्यक्रम के विरोध में सामने आ गई। इसके पीछे वजह यह था कि अनुमंडल परिसर स्थित मुख्य सड़क को कांग्रेस समर्थक कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक के समीप पंडाल बना कर सड़क को बंद कर दिया था। जिससे आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था। जिसके विरोध में भाजपा सड़क पर उतर गया। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने खुलकर इसका विरोध किया और प्रशासन पर कांग्रेस का पक्ष लेने का आरोप भी लगाया। वीरेंद्र ने कहा कि दुर्गा पूजा का समय है जिला भर के लोग मार्केटिंग के लिए बाजार आ रहे हैं। ऐसे में मुख्य सड़क को रोक देना कहीं से भी उचित नहीं है। अगर समय रहते प्रशासन इस पर कदम नहीं उठाती है और कांग्रेसियों के विरुद्ध सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई नहीं करती है तो भाजपा किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी। भाजपा के विरोध के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आई। उसके बाद सड़क पर बने पंडाल को खुलवाया गया।
Comments are closed.