JAMSHEDPUR- गुरु महाराज की बेअदबी बर्दाश्त नही की जायेगी, न्याय होने तक संघर्ष जारी रहेगा: गोल्डू
नौजवान सभा ने अकाली दल के साथ विचार-विमर्श कर की न्याय की मांग
JAMSHEDPUR
सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने पांच सदस्यीय कमिटी और सीजीपीसी से न्याय की गुहार लगाने के बाद अब अकाली दल, जमशेदपुर से न्याय की मांग की है। इस बाबत रविवार को नौजवान सभा ने मांग पत्र के संदर्भ में अकाली दल के रविन्द्र सिंह से फिर विचार-विमर्श किया।
नौजवान सभा के महासचिव जितेन्द्र सिंह शालू ने बताया कि चूंकि सिख कौम के धार्मिक मामलों की सुनवाई अकाली दल द्वारा की जाती है इस कारण से नौजवान सभा ने एक मांगपत्र रविन्द्र सिंह को बर्मामाइंस स्थित उनके आवास में सौंपा गया। सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू ने अकाली दल से मांग की गयी है इस मामले में उचित से उचित कार्यवाही कर दोषियों को दंडित करें क्योंकि गुरु महाराज की बेअदबी बर्दाश्त नही की जायेगी और न्याय होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
इससे पूर्व नौजवान सभा के सदस्यों मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एक बार और बैठक की। गोल्डू ने कहा उन्हें पांच सदस्यीय कमिटी से कोई उम्मीद नही है इसलिए अकाली दल का दरवाजा खटखटाया है। सतविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें आशा है कि अकाली दल दोषियों को जरूर दंडित करेगी।
ज्ञात हो पिछले दिनों सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरु महाराज की हजूरी में कुछ लोगों द्वारा बेअदबी के मामले में सिख समुदाय में रोष है।
बैठक में मुख्यरूप से हरदेव सिंह सनी, हरजिंदर सिंह पिंटू, मंजीत सिंह, जगजीत सिंह जग्गी, सतविंदर सिंह, राजा सिंह, दीपक गिल, किरण सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.