जमशेदपुर –एमजीएम थानान्तर्गत भिलाई पहाड़ी के सिमूलडांगा निवासी 28 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी के परिजनों को मुआवजा देने को मकान मालिक तैयार हो गया है. उसके बाद ही महिला के शव को परिजनों ने दाह संस्कार के लिए ले गए. सामाजिक सेवा संघ के राजेश सामंत ने बताया कि महिला आज सुबह विशाल नामक व्यक्ति के घर में रेजा का काम कर रही थी. उसी दौरान भाड़ा के साथ ही दिवाल का कुछ हिस्सा उसके ऊपर गिर गया. जिससे महिला दब गई. गंभीर हालत में उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी होने के बाद वे तथा अन्य झामुमो नेता अस्पताल पहुंचे. इस दौरान पाया कि मकान मालिक चुपके से शव को वगैर पोस्टमार्टम कराए ही ले जा रहा है. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतका के परिजनों से इस संबंध में पुछताछ की. बाद में मकान मालिक मुआवजा देने को तैयार हुआ. जिसके बाद समझौता पत्र बनाकर शर परिजनों को सौंप दिया गया., मौके पर राजकुमार महतो, भूपति सरदार, किसनों हेंब्रम, छोटे सरदार, अखिलेश महतो आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.