JAMSHEDPUR -डालसा का मोबाइल वैन पटमदा पहुँची , कई गावों में किया गया सघन कम्पेनिंग , ग्रामीण हुए कानून से रु व रु ।
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत जिले में चलाये जा रहे जागरूकता मोबाइल वैन शनिवार को पटमदा पहुँची । पटमदा में डालसा टीम के लोग लगभग दो दर्जन गावों में सघन रूप से कम्पेनिंग किया । इस दौरान भादुडीह , पटमदा बस्ती , काशीडीह , पलासडीह , महतोडीह , सुंदरपुर , चर्किडीह बांसटोला आदि गावों में भ्रमण कर डालसा टीम के लोग ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए तथा समाधान के उपाय बतलाये गए । टीम में शामिल डालसा के पैनल अधिवक्ता शमशाद खान , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , शिवशंकर महतो , नंदा रजक , फटिक चन्द्र महतो एवं विधि छात्र आदित्य प्रकाश ने डोर टु डोर जाकर भी ग्रामीणों को विधिक जानकारी दिया और नालसा एवं झालसा के स्कीमों के वारे में विस्तार से बताया । साथ ही विभिन्न कानूनों एवं सरकारी योजनाओं से सम्बंधित पम्पलेट भी बाटे गए । जागरूकता अभियान को सफल बनाने में एवं सुरक्षा की दृष्टि से गावों में कम्पेनिंग के दौरान पटमदा थाना के पुलिसकर्मीयों का भी सार्थक सहयोग रहा । पैनल अधिवक्ता श्री खान ने बताया कि यह अभियान पुरे जिले में 20 टीम एवं दो जागरूकता वैन के माध्यम से हर प्रखंड के गावों में सघन रूप से कम्पेनिंग किया जा रहा है जो आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा। यह अभियान भारत के अमृत महोत्सव के अवसर पर पुरे देश में 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलाने का निर्णय लिया गया है । इसी संदर्भ में पूर्वीसिहभूम जिले में भी डालसा द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है , जिसका शुभारंभ गाँधी जयंती के दिन जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में जिला एवं प्रधान स्त्र न्यायाधीश मानयीय नलीन कुमार ने हरी झंडी दिखा कर किया था ।
Comments are closed.