jamshedpur
सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरु महाराज की हजूरी में कुछ लोगों द्वारा गुरुघर में बेअदबी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। इस बाबत शनिवार को सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने एक ज्ञापन सीजीपीसी के प्रधान गुरुमुख सिंह व अकाली दल, जमशेदपुर को ज्ञापन सौंप दोषियों के सजा की मांग की है।
सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू ने कहा कि नौजवान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सीजीपीसी के प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे व अकाली दल के रविन्द्र सिंह को एक ज्ञापन सौंप इस मामले का अताशीघ्र पटाक्षेप करते हुये दोषी लोगों दंडित करने की मांग की। नौजवान सभा के जितेन्द्र सिंह शालू, दीपक गिल और सतविंदर सिंह प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे जबकि सीजीपीसी के पदाधिकारी विशेषरूप स्व दलबीर सिंह दल्ली, अजित सिंह गम्भीर, हरदयाल सिंह व महेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
Comments are closed.