JAMSHEDPUR -NSG कमांडो की ब्लैक कैट कार रैली पहुंची जमशेदपुर, शहर के लोगो ने किया स्वागत

354

JAMSHEDPUR

एनएसजी कमांडो की ब्लैक कैट कार रैली शुक्रवार को जमशेदपुर पहुंची. यहां पर उनका स्वागत गर्मजोशी से लोगों ने किया. दिल्ली से 2 अक्तूबर से निकली ब्लैक कैट कार रैली में कुल 49 कमांडों शामिल हैं. इसमें 12 अधिकारी भी शामिल हैं. शहर के बाद यह रैली शनिवार को कोलकाता जाएगी. वहां से फिर  हैदराबाद, चिन्नई की तरफ रवाना होगी. कर्नल ओएस राठौक ने बातचीत में बताया कि ब्लैक कैट कार रैली का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत के लोगों को एक डोर में बांधने का काम किया जाए. वे एकजूट होकर रहें. तभी समस्या का समाधान हो सकता है.इसके पहले शहर में प्रवेश करते ही कार रैली की अगवानी की गई और मरीन ड्राइव से साईं मंदिर होते हुए यह रैली सीधे अरमरी मैदान पहुंची.अमृत महोत्सव एनजीसी कमांडो की ब्लैक कैट रैली देश भ्रमण के लिए निकली हुई है. उनका सभी जगहों पर गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है. इस स्वागत से कमांडो की पूरी टीम गद-गद है. चारो तरफ भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं

जमशेदपुर के बाद कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलोर, मुंबई, अहमदाबाद के बाद दिल्ली 30 अक्तूबर को पहुंचेंगे. इसके तहत ब्लैक कमांडो की टीम 18 शहरों में जाएंगी और लोगों को एकसूत्र में पिरोने का काम करेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More