JAMSHEDPUR -मानसिक स्वास्थ्य टीम ने आज बर्मामाइंस स्थित हिंद कुष्ठ आश्रम में एकदिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया।
JAMSHEDPUR
विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य टीम ने आज बर्मामाइंस स्थित हिंद कुष्ठ आश्रम में एकदिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया। कार्याशाला का उद्घाटन मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरि, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो तथा आश्रम के मुखिया जवाहर राम पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।सबसे पहले जवाहर जी ने मंचासीन अतिथियों, आश्रम के मुखियाओं तथा निवासियों तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से आये हुए कर्मचारियों का स्वागत किया।
जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय हर कोई किसी न किसी रूप से मानसिक रोग से ग्रसित है। आज कल के बच्चे भी थोड़ा सा डाँट फटकार देने से घरवालों से दूर हो जा रहे हैं।आज के समय मोबाइल के लत के कारण बच्चों तथा बड़ों का व्यवहार में परिवर्तन नजर आ रहा है।
उनके बाद मनोचिकित्सक डॉ0 गिरि ने बहुत ही सरल एवं मनोरंजक तरीका से मानसिक रोग के बारे मे बताया। उन्होंने मानसिक तनाव के चलते हमारे स्वास्थ्य के ऊपर पड़ रहे प्रभाव को बताया तथा कैसे कर उस मानसिक तनाव से छुटकारा मिल सकता है वह भी बताया। उन्होंने बताया कि कैसे आज के समय में मानसिक तनाव या अवसाद के कारण खुदकुशी,मारपीट, अपहरण की घटनाएं, लूटपाट, मर्डर आदि घटनाओं में एकाएक वृद्धि देखा जा सकता है।अगर किसी भी व्यक्ति का व्यवहार में अचानक से बदलाव हो रहा है तो यह अच्छा संकेत नहीं हैं और हमें सजग हो जाना चाहिए।इसी प्रकार आज कल के बच्चे भी इस रोग के चपेट में आ रहे है। बच्चों में पढाई का तनाव, अच्छा नम्बर लाने का तनाव,अच्छी स्कूलों में दाखिला लेने का तनाव, अपने भविष्य को लेकर तनाव आदि। उन्होंने बताया कि अगर समय पर मानसिक रोग के लक्षणों की पहचान कर एवं दवा कराने से ठीक हो सकता है। डॉ0 गिरि के द्वारा आश्रम में संचालित आंगनबाड़ी स्कूल के बच्चों का मूल्यांकन किया गया जिसमें 3-4 बच्चों में मेन्टल रिटार्डनेश, डिमेंशिया आदि लक्षण मिला।
वहाँ पर उपस्थित आश्रम के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार जगन्नाथ गणित, द्वितीय पुरस्कार अनिता कुमारी, तृतीय पुरस्कार अनंंद कुमार तथा सान्त्वना पुरस्कार अंबिका कुमारी, रमणी कुमारी तथा प्रियदर्शिनी कुमारी को दिया गया। पुरस्कार वितरण के बाद हिंद कुष्ठ आश्रम में अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण तथा हिंद कुष्ठ अस्पताल में जाकर सभी मरीजों को नाश्ता का पैकेट दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन ऋषिकेश गिरि के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के मुखिया गोपाल डांग,अरोबिन्दो बाग, निमाई मण्डल,पवन कुमार तथा गौतम का सहयोग रहा।इस विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का समापन समारोह कल सदर अस्पताल में किया जाएगा।
Comments are closed.