जमशेदपुर। एहसिन फाउण्डेशन के संयोजन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा आज मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में हुआ, जिसमें 116 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन एहसिन फाउण्डेशन के ट्रस्टी व रेड क्रॉस के पेट्रन श्री आशीफ मेहमूद, ट्रस्टी नज्म अंसारी, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, एहसिन फाउण्डेशन एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल की प्रिन्सिपल डॉ. अर्चना द्विवेदी, आमना आशिफ ने मुख्य रूप से दीप जलाकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और वर्तमान समय में रक्त की जरूरत के अनुसार रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए रेड क्रॉस के पेट्रन श्री आशीफ मेहमूद ने कहा कि कोविड-19 के सबसे प्रभाव वाले समय में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने जो कार्य किया, वो पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सबसे बेहतरीन कार्यों में थे, जब लोगों को भोजन की आवश्यकता थी और ऐसे समय में रेड क्रॉस सोसाईटी ने आगे बढ़कर कार्य किया, रेड क्रॉस सोसाईटी की प्रेरणा से एहसिन फाउण्डेशन ने भी इस कार्य को बखुबी अंजाम दिया, आज रक्तदान के क्षेत्र में रेड क्रॉस के कार्यों में एक सहयोगी की भूमिका में एहसिन फाउण्डेशन ने कदम बढाया है और हमारा प्रयास होगा कि रक्तदान और रक्तदान जागरुकता दोनों को ही लेकर समाज में एक नयी सोच लायें ताकि हर जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढाने के लिए खबर मंत्र के स्थानीय प्रभारी सत्येन्द्र सिंह, अजीज हसनैन, नवरोज खान, आफताब आलम, मुख्तार खान, रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, शिविर संचालक डॉ. टी. बी. दत्ता, डी. के. घोष, गीता सिंह, अशोक सिंह, शान्ता अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थें।
Comments are closed.